दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बनाया जाए लोनी-बाॅर्डर कांवड़ मार्ग, BJP विधायक ने DJB को लिखा पत्र - ghaziabad news

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली जल बोर्ड को पत्र लिखा है. जिसमें कहा है कि अविलंब श्रावण माह से पहले लोनी-बाॅर्डर कांवड़ मार्ग बनाया जाए या फिर निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करें.

Loni MLA wrote a letter to Delhi Jal Board
Loni MLA wrote a letter to Delhi Jal Board

By

Published : May 2, 2020, 8:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शनिवार को श्रावण माह से पूर्व दिल्ली जल बोर्ड के क्षेत्रीय राजस्व अधिकारी को पत्र लिखकर लोनी-बाॅर्डर पाइप लाईन (कांवड़ मार्ग) मार्ग के अविलंब निर्माण के लिए कहा है. विधायक ने पत्र में कहा है कि दिल्ली जल बोर्ड अपने स्वामित्व वाले मार्ग का या तो स्वंय निर्माण करें या फिर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर नगर पालिका को इस मार्ग के निर्माण की जल्द से जल्द अनुमति दी जाए.

पत्र


विधायक द्वारा राजस्व अधिकारी दिल्ली जल बोर्ड को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि लोनी-बाॅर्डर पाइप लाईन मार्ग लोनी विधानसभा का एक प्रमुख मार्ग है, जो लाखों लोगों के आवगमन का माध्यम है. जिसकी मौजूदा हालत खस्ताहाल है.

इस मार्ग की महत्वत्ता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रतिवर्ष लाखों संख्या में शिवभक्त कांवड़िये पवित्र कांवड़ लेकर दिल्ली हरियाणा आदि राज्यों में इसी मार्ग से होकर जाते है.

हर साल वर्षा ऋतु से पहले स्थानीय प्रशासन द्वारा जीर्णोद्धार के बावजूद मार्ग की श्रावण माह में हालत जलमग्न होने के कारण जर्जर और खस्ताहाल हो जाती है. जिस कारणवश कांवड़ियों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार कांवड़ियें मार्ग पर जलभराव होने के कारण चोटिल हो जाते है और कांवड़ खंडित हो जाने से माहौल तनावपूर्ण बन जाता है.

दिल्ली जल बोर्ड विभाग के स्वामित्व और रख-रखाव वाले कांवड़ मार्ग के निर्माण का कार्य श्रावण माह से पूर्व अपने विभाग से कराने का कष्ट करें या फिर लोनी नगर पालिका परिषद् को मजबूरी में निर्माण हेतु अविलंब अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का कष्ट करें. जिससे लाखों लोगों एवं शिवभक्त कांवडियों को होने वाली परेशानियों से बचाया जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details