दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नंदकिशोर गुर्जर ने दी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि - जनसंघ संस्थापक

लोनी विधायक का कहना है कि कश्मीर जो कि हमारी भारत माता का मुकुट है, उसको बचाने का काम उन्होंने अपना बलिदान देकर किया था.

loni mla Nandkishore Gurjar
loni mla Nandkishore Gurjar

By

Published : Jun 24, 2020, 12:28 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि आज जनसंघ के संस्थापक डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है. 67वें बलिदान दिवस पर वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी बूथ कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनका बलिदान दिवस मनाया है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अगर पूरे देश में कोरोना महामारी ना होती तो जनता स्वयं बड़ी-बड़ी रैली करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रही होती.

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि

सभी बूथ पर मनाया गया बलिदान दिवस

लोनी विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कश्मीर से धारा 370 और 35a हटाकर जो देश को सौगात दी है इसको लेकर आज एक ऐतिहासिक बलिदान दिवस होता, लेकिन कोरोना के चलते ऐसा नहीं हो सका. इसके बावजूद कोई ऐसा बूथ नहीं बचा जहां उनका बलिदान दिवस ना मनाया गया हो. आज पूरा देश डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details