नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की दोबारा सरकार बनने के बाद बीजेपी नेताओं का जोश काफी हाई देखने को मिल रहा है. बीजेपी से लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जमकर होली मनाई. इस दौरान वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ डांस करते हुए भी दिखाई दिए. समर्थकों ने उन्हें पूरी तरह से होली के रंग में रंग दिया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों को असुरी शक्तियां कहकर संबोधित किया.
लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन होली के दिन वह अपने डांस को लेकर सुर्खियों में हैं. होली पर उनके समर्थक आवास पर पहुंच गए और उनको पूरी तरह से रंग दिया. इसके बाद उनसे डांस करने की मांग की गई.
नंदकिशोर गुर्जर इस दौरान डांस करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने एक बार फिर कहा कि जनता ने एक बार फिर उनको सरकार में लाकर होली का तोहफा दिया है. उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी असुरी शक्तियों का अंत किया गया है.