दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की अनोखी पहल, जनता से हुए सीधे रूबरू

गाजियाबाद में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर चौपाल लगाकर जनता से सीधे रूबरू हुए. जिसमें उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्यायों का निस्तारण किया. साथ ही लोनी के विकास की तस्वीर के से स्थानीय लोगों को परिचित कराया.

Nandkishore Gurjar directly interacting with public
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की अनोखी पहल

By

Published : Feb 11, 2020, 11:54 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : सोमवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर लोनी के रामविहार क्षेत्र में अधिकारियों के संग चौपाल लगाकर जनता से सीधे रूबरू हुए. इस दौरान तहसीलदार प्रकाश सिंह, नगरपालिका जेई पंकज गुप्ता एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में स्थानीय लोगों की समस्यायों का निस्तारण किया गया. वहीं विधायक ने अधिकारियों के साथ चौपाल कार्यक्रम को निरन्तर आयोजित किये जाने की बात कही.

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की अनोखी पहल

जनता से सीधे रूबरू हुए अधिकारी
चौपाल कार्यक्रम के दौरान जनता से स्थानीय विधायक और अधिकारी सीधे रूबरू हुए. इस दौरान अधिकारियों को समक्ष पाकर लोगों ने विभिन्न विभागों से संबंधित जिसमें बिजली, सड़क, पानी, पेंशन आदि से जुड़ी समस्याओं को उठाया गया, जिसमें तत्कालीन निस्तारण योग्य समस्यायों को अधिकारियों को फ़ोन पर निर्देशित कर विधायक ने हल करवाया तो अन्य समस्यायों के लिए तहसीलदार ने कैम्प लगाकर निस्तारण की बात कही, जिसमें वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग आदि पेंशन से जुड़े विषयों को हल किया जाएगा. साथ ही किसी कारणवश रुक चुकी पेंशनों को भी विधायक ने जांचकर शीघ्र चालू किये जाने के निर्देश दिये.

नगरपालिका व अन्य विभागों के अधिकारियों को भी संबंधित विभागों से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए चौपाल में निर्देशित किया गया.

'लोनी की तस्वीर बदल रही है'

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने चौपाल कार्यक्रम के समापन्न सत्र में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'आज से ढाई साल पहले हम लोगों ने लोनी में शून्य से शुरुआत की थी और आज लोनी की तस्वीर बदल रही है इसे आप महसूस कर पा रहे हैं, यही हमारी जीत है. जिस लोनी में लोग यह कहते थे कि इसका कुछ नहीं हो सकता आज बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़कें और नालियों आदि क्षेत्रों में आये बदलाव देखकर लोग भी आशान्वित हुए हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details