नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायक का कहना है कि भ्रष्ट अधिकारियों पर FIR दर्ज नहीं हुई तो जनता के साथ खुद ठीक करेंगे बिजली विभाग का भ्रष्टाचार.
विधायक ने बिजली विभाग पर फर्जी बिल पर उगाही करने का लगाया आरोप. 'अब ऐसे लोगों को हम ठीक करेंगे'
शनिवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आवास पर लगे जनता दरबार में स्थानीय लोगों ने विधायक के सामने बिजली विभाग से संबंधित समस्या रखी. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्य अभियंता गाजियाबाद को पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों पर FIR दर्ज करवाकर कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा है. साथ ही विधायक ने कहा है कि अगर कार्रवाई करने में बिजली विभाग असमर्थ है तो जनता के साथ मिलकर ऐसे लोगों को अब हम ठीक करने का काम करेंगे.
गाजियाबाद के मुख्य अभियंता को लिखा गया पत्र 'फर्जी बिल पर की जा रही है उगाही'
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्य अभियंता को संबोधित पत्र में कहा है कि लोनी विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य पिछले कुछ सालों में किया गया है, लेकिन पिछले एक महीने से कई अपर अभियंताओं के द्वारा क्षेत्र के अपराधी और डकैतों के गिरोह के साथ मिलकर नगर पालिका एवं देहात क्षेत्र के गरीब मजदूर, किसानों के घरों में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. ये लोग फर्जी बिजली चोरी बताकर 2 लाख रुपये के बिल बनाकर सेटिंग के नाम पर उगाही कर रहे हैं.