नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद की तहसील लोनी के 12 हजार जरूरतमंद लोगों तक सूखा राशन पहुंचाने के लिए राहत वितरण वैन को भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एसडीएम खालिद अंजुम, अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, तहसीलदार प्रकाश सिंह, प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा, कोरोना सहायता के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष राम कुमार त्यागी आदि की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर दिखाई राहत वितरण वैन को हरी झंडी हर वार्ड में वितरित होगा राशन राहत वितरण सामग्री वितरण के तहत जरूरतमंद एवं बिना राशन कार्ड वाले प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो चावल और 2 किलो दाल का वितरण कोटेदार और स्थानीय सभासद के माध्यम से हर वार्ड में वितरित किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार के ARO और एनजीओ की सहायता से 160 क्विंटल दाल व 1000 किलो से अधिक चावल का इंतज़ाम किया गया है.
अंतिम पायदान तक प्रत्येक आदमी तक पहुंचेगी राहत सामग्री
भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल और स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरुप लोनी की 80 प्रतिशत मजदूर आबादी तक हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है. विधायक, सरकारी, धार्मिक एवं समाजिक संगठनों द्वारा रसोई चलाकर आपदा के दौरान जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाकर एक मॉडल की स्थापना की है.
सभी अधिकारी प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार ही ईमानदारी और निष्ठा से कार्य कर रहे हैं. लोनी में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें इसके लिए 12 हजार पात्र लोगों तक राशन पहुंचे और इसका सदुपयोग हो इसकी व्यवस्था संघ व पार्टी के कार्यकर्ता सुनिश्चित करने के लिए तैयार है. इस आपदा की घड़ी में पूरी लोनी टीम भावना से कार्य कर रही है. यहीं अभी तक के लॉकडाउन में लोनी के सफल होने का राज है.