नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद समेत कई जिलों में कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन घोषित किया गया है. सभी पार्टियों के नेता जनता से लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं. जिससे कि कोरोना वायरस से जंग में जीत हासिल की जा सके.
विधायक ने जनता से की अपील विधायक की जनता से अपील
गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वीडियो जारी कर आम जनता से लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील की है. विधायक ने आम जनता से अनुरोध किया है कि जिस तरह से आपने सदैव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यन्तनाथ और मेरे आह्वान पर हमेशा एकजुटता से साथ दिया है. ठीक वैसे ही आपको लॉकडाउन में भी प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों का अगले आदेश तक सख्ती से पालन करना है, वरना अनावश्यक घर से बाहर निकलने पर आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
'हमें पूर्णं सतर्कता बरतनी है'
उन्होंने कहा जो लोग अभी भी वर्तमान स्थिति को गंभीरता से नहीं ले रहे है और सरकारी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे है. वे अपने परिवार और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. विश्व के कई विकसित देश के प्रधानमंत्रियों की बेबस और रोती हुई तस्वीरें इस बात का गवाह है कि हमें पूर्ण सतर्कता बरतनी है.
कृप्या करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. घर पर रहिए, वर्तमान में यही राष्ट्र की सेवा है. प्रशासन आपकी हरसंभव मदद में लगा हुआ है. जल्द आप लोगों के जनसहयोग से हम सभी कोरोना को प्रदेश और देश से निकाल फेंकेंगे.