नई दिल्ली/गाजियाबादःराजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में यूपी रोडवेज ने आज से दूसरे जिलों के लिए बस सेवा शुरू कर दी है. आज सुबह गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे से मेरठ और बुलंदशहर के लिए बसें रवाना हुई.
बसों में सोशल डिस्टेंसिंग से लोगों को बैठाया गया. इस दौरान यात्रियों की स्वास्थ्य संबंधी जांच के बाद उनका मोबाइल नंबर भी लिया जा रहा है, इसके बाद उन्हें टोकन दिया जा रहा है.
इस दौरान जो लोग लंबे समय से एक जिले से दूसरे जिले में जाने का इंतजार कर रहे थे, वे काफी खुश नजर आए. लोगों का कहना है कि हमें खुद भी जागरूक होना है और हमेशा सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ख्याल रखना है. लोगों ने कहा कि जरूरी काम के लिए ही बुलंदशहर और मेरठ के लिए बस में बैठे हैं और जा रहे हैं.