दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

टूटे रास्तों से परेशान रेवड़ी रेवड़ा गांव के लोग, प्रधान के खिलाफ दिखा गुस्सा - टूटे रास्ते रेवड़ी रेवड़ा गांव

मुरादनगर के रेवड़ी रेवड़ा गांव के लोग टूटे रास्तों और गलियों से परेशान हैं. आरोप है कि सालों से ये यहां स्थिति बद्तर है. नेता वोट मांगने तो आते हैं, लेकिन उनकी सुध लेने कोई नहीं आता.

Rewri Rewra village Muradnagar
रेवड़ी रेवड़ा गांव मुरादनगर

By

Published : Sep 19, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 7:50 PM IST

नई दिल्ली:मुरादनगर ब्लॉक के रेवड़ी रेवड़ा गांव के निवासी अपने प्रधान से काफी खफा हैं. गांव के प्रधान का 5 साल का कार्यकाल लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन लोग उनके काम से संतुष्ट नहीं हैं. दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि सभी अपनी राजनीति चमकाने में व्यस्त हैं, जबकि रास्तों की हालत बेहद खराब है.

टूटे रास्तों से परेशान रेवड़ी रेवड़ा गांव के लोग

रेवड़ी रेवड़ा गांव निवासी नीतू ने बताया कि उनके घर के सामने का रास्ता नहीं बन रहा है. इसकी वजह से वो बहुत परेशान हैं. नीतू का कहना है कि उनको गांव में रहते हुए 30 साल हो गए हैं, लेकिन कई बार प्रधान से गुहार लगाने के बाद भी रास्ता नहीं बन रहा है. नेता सिर्फ वोट लेने के लिए आते हैं.

नीतू ने कहा-

इस रास्ते का निर्माण कार्य तीन बार पास हो चुका है. बरसात के दिनों में घर से बाहर आने-जाने में भी परेशानी हो जाती है. इसके बावजूद कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है.

वहीं इसी गांव की निवासी दुर्गेश ने बताया कि वो सिर्फ इतना चाहती है कि गली और रास्ता बनवा दिया जाए. नेता वोट मांगने तो बार-बार आतो हैं, लेकिन उनकी समस्या सुनने कोई नहीं आता.

ये रिपोर्ट भी देखें

मुरादनगर के रेवड़ी रेवड़ा गांव निवासी सोनू शर्मा ने बताया कि उनके गांव में रास्ता ना बने होने की समस्या है, जबकि रास्ता पास भी हो चुका है और इसका बजट भी आ चुका है. इसके साथ ही रास्ते पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. उनको घर के रास्ते में आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर रास्ते से यह कूड़ा हटा दिया जाए तो उनको आने जाने में आसानी होगी.


सोनू शर्मा ने बताया कि उनके घर के आसपास गांव के लोग कूड़ा डाल जाते हैं. इसको लेकर वह काफी बार मना भी कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता है. कूड़े की वजह से हवा में बदबू फैली रहती है, जिसकी वजह से बीमारी फैलने का डर बना हुआ है. लेकिन गांव के प्रधान इस समस्या का कोई समाधान नहीं कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 19, 2020, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details