नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे आंदोलनकारी किसानों को बॉर्डर के पास के स्थानीय निवासियों का भी सहयोग मिल रहा है. बॉर्डर पर किसानों ने आज हवन का आयोजन किया था. किसानों का कहना है कि सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन कराया जा रहा है. इस हवन में इंदिरापुरम और आसपास के इलाकों के स्थानीय निवासी भी शामिल हुए है. जिन्होंने किसानों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि सरकार को किसानों की बात सुनकर जल्द उस पर निर्णय लेना चाहिए.
गाजीपुर बॉर्डर: किसान आंदोलन को मिला RWA का साथ, हवन में शामिल हुए स्थानीय लोग - किसानों का हवन आयोजन गाजीपुर बॉर्डर
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने हवन का आयोजन किया. इस हवन के जरिए किसानें ने इस बात की भी कामना की है कि 8वें दौर की वार्ता में बात बन जाए और ठंड के इस मौसम में उन्हें आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर ना होना पड़े.
किसानों ने हवन में इस बात की भी कामना की है कि 8वें दौर की वार्ता में बात बन जाए और ठंड के इस मौसम में उन्हें आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर ना होना पड़े. किसानों के नेता राकेश टिकैत साफ कर चुके हैं कि जब तक बात नहीं बनेगी तब तक घर वापसी नहीं होगी. लेकिन हर बार किसानों का मिलाजुला रुख देखने को मिलता है. इस बार भी काफी किसान सकारात्मक है. लेकिन कुछ किसान उम्मीद हारे बैठे हैं. इसलिए ईश्वर से हवन के रूप में पूजा अर्चना करके जीत की कामना कर रहे हैं.
पढ़े:किसान ट्रैक्टर मार्च: 'ट्रॉली है हमारा मिनी घर और हमारी हमदर्द'
साथ मिलने से बढ़ रहा हौसला
किसान मानते हैं कि आसपास के लोगों को गाजीपुर बॉर्डर के आसपास से आवाजाही में परेशानी हो रही है. लेकिन फिर भी लोग उनका समर्थन कर रहे हैं. जिससे किसानों का हौसला बढ़ रहा है. आरडब्ल्यूए से जुड़े लोग कहते हैं कि किसानों की लड़ाई में स्थानीय निवासी उनके साथ हैं. क्योंकि किसान का हित ही समाज का हित है.