दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौशाला अग्निकांड : घटनास्थल पर पहुंचे पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, जांच का दिया आश्वासन - Livestock Minister Dharampal Singh

ग़ाज़ियाबाद के कनावनी स्थित गौशाला में सोमवार को आग लगने से तकरीबन 40 गोवंशों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. जिले के आला अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. मंगलवार को योगी सरकार में प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.

livestock-minister-dharampal-singh-reached-spot-assured-of-investigation
livestock-minister-dharampal-singh-reached-spot-assured-of-investigation

By

Published : Apr 13, 2022, 10:26 AM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :ग़ाज़ियाबाद के कनावनी स्थित गौशाला में सोमवार को आग लगने से तकरीबन 40 गोवंशों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. जिले के आला अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.

मंगलवार को योगी सरकार में प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने हादसे की जांच और मदद का आश्वासन दिया.

गौशाला अग्निकांड : घटनास्थल पर पहुंचे पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, जांच का दिया आश्वासन
घटनास्थल पर पहुंचे पशुधन मंत्री ने प्रशासन और पशुपालन विभाग की तमाम व्यवस्थाओं को देखा. साथ ही गौशाला संचालक समेत आसपास के लोगों से बातचीत करके दर्दनाक घटना के बारे में जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक 16 गोवंशों का उपचार पशुपालन विभाग के डॉक्टर कर रहे हैं.
गौशाला अग्निकांड : घटनास्थल पर पहुंचे पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, जांच का दिया आश्वासन

इसे भी पढ़ें:जीबी पंत अस्पताल: जिसने भ्रष्टाचार को किया उजागर, उसी को अस्पताल प्रशासन ने कर दिया बाहर!

गौशाला संचालक ने पशुधन मंत्री को बताया कि गौशाला के आगे-पीछे अवैध झुग्गियों को हटाने के लिए नगर निगम से शिकायत की थी. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. पशुधन मंत्री ने आश्वस्त किया कि नियमानुसार जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और नियमानुसार आर्थिक मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details