नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :ग़ाज़ियाबाद के कनावनी स्थित गौशाला में सोमवार को आग लगने से तकरीबन 40 गोवंशों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. जिले के आला अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.
मंगलवार को योगी सरकार में प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने हादसे की जांच और मदद का आश्वासन दिया.
गौशाला अग्निकांड : घटनास्थल पर पहुंचे पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, जांच का दिया आश्वासन घटनास्थल पर पहुंचे पशुधन मंत्री ने प्रशासन और पशुपालन विभाग की तमाम व्यवस्थाओं को देखा. साथ ही गौशाला संचालक समेत आसपास के लोगों से बातचीत करके दर्दनाक घटना के बारे में जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक 16 गोवंशों का उपचार पशुपालन विभाग के डॉक्टर कर रहे हैं.
गौशाला अग्निकांड : घटनास्थल पर पहुंचे पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, जांच का दिया आश्वासन इसे भी पढ़ें:जीबी पंत अस्पताल: जिसने भ्रष्टाचार को किया उजागर, उसी को अस्पताल प्रशासन ने कर दिया बाहर!
गौशाला संचालक ने पशुधन मंत्री को बताया कि गौशाला के आगे-पीछे अवैध झुग्गियों को हटाने के लिए नगर निगम से शिकायत की थी. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. पशुधन मंत्री ने आश्वस्त किया कि नियमानुसार जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और नियमानुसार आर्थिक मदद मिलेगी.