दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सड़क पर लाइव चाकूबाजी से मचा हड़कंप, लोग बनाते रहे वीडियो - Street live stabbing

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चाकूबाजी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक बदमाश चाकू लेकर एक शख्स के पीछे दौड़ता रहता है और वो शख्स अपनी जान बचाने के लिए भागता रहता है.

Live stabbing on road in Sahibabad area Ghaziabad
गाजियाबाद के साहिबाबाद में सड़क पर हुई लाइव चाकूबाजी

By

Published : Feb 18, 2020, 9:36 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 9:49 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद से चाकूबाजी का लाइव सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रोड पर सरेआम एक शख्स को दौड़ाया जा रहा है और उसके पीछे चाकू लेकर गैंगस्टर का भाई दौड़ रहा है. भीड़ वीडियो बना रही है और बदमाश चाकू से लगातार उस पर वार किए जा रहा है.

गाजियाबाद के साहिबाबाद में सड़क पर हुई लाइव चाकूबाजी

पीड़ित ने भागकर बचाई जान

यह घटना गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के पसोंडा इलाके की है. जिस शख्स पर हमला किया जा रहा है उसका नाम आजाद है. वह साहिबाबाद इलाके में ही रहता है. आरोप है कि उस पर इलाके के रहने वाले एक गैंगस्टर के भाई ने यह हमला किया है. आरोपी का नाम आरिफ भिंडी बताया जा रहा है.

आरोपी पर कई क्राइम के मामले दर्ज बताए जा रहे हैं. आरोपी भीड़ के बीच में चाकू लेकर आता है और आजाद पर टूट पड़ता है. ये आजाद की जान लेना चाहता था. लेकिन आजाद ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई. मगर तब तक उन पर चाकू से कई बार हमला हो चुका था.

अस्पताल में चला लंबा इलाज

आपको बता दें कि यह वीडियो जनवरी महीने का है जो अब सामने आया है. हॉस्पिटल से ठीक होने के बाद वो घर लौट आए हैं, लेकिन वो काफी ज्यादा डरे हुए हैं. क्योंकि आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है.

आरोपी का भाई भी गैंगस्टर है. जो फिलहाल हत्या के मामले में जेल में है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने की बात कह रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

भले ही पुलिस अब जांच करने की बात कह रही हो. लेकिन जनवरी महीने से लेकर अब तक आरोपी नहीं पकड़ा गया. यह सवाल बहुत बड़ा है. इससे कानून व्यवस्था कठघरे में खड़ी हो है. साथ ही सवाल भीड़ पर भी खड़ा होता है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details