नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में जिला बदर अपराधियों की सूची तैयार की गई. गांव-गांव में जाकर पुलिस ने मुनादी करवाई. पूरे गांव को चेतावनी दी गई है कि अगर जिला बदर अपराधियों को किसी ने अपने घर में ठहरने की जगह दी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 28 जिला बदर अपराधी चिन्हित किए गए हैं. जिनके बारे में लोगों को मुनादी करवाकर जानकारी दी गई. इन पर संगीन अपराध में मुकदमे दर्ज हैं. एक जिला बदर आरोपी को पुलिस ने जिले की सीमा से बाहर छोड़ा.
एसपी देहात के मुताबिक गाजियाबाद जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पुलिस ने मुनादी करवाई, जिसमें जिला बदर अपराधियों से संबंधित जानकारी इलाके के लोगों को दी गई. यह बताया गया कि जिला बदर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज है. न्यायालय के आदेश के अनुसार जिला बदर आरोपियों की सूची तैयार की गई है इस सूची से इलाके के लोगों को अवगत कराया गया.