नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बिजली विभाग के लाइनमैन की लाश कब्रिस्तान के पास बरामद हुई. मामला मसूरी इलाके का है. जानकारी के अनुसार रविवार रात को विवेक नाम का युवक अपने घर से दोस्तों के साथ निकला और फिर गायब हो गया.
युवक के ना लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. आज उसकी लाश मसूरी इलाके के जंगल के पास बने कब्रिस्तान की दीवार के साथ मिली. विवेक के गले पर चोट के निशान हैं. इससे यह माना जा रहा है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई होगी.
कब्रिस्तान की दीवार के साथ मिली लाइनमैन की लाश पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठे सवाल
पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है. परिवार ने मृतक के दोस्तों पर ही शक जाहिर किया है. लॉकडाउन के दौरान युवक की हत्या कर लाश जंगल में ठिकाने लगा दी गई और किसी को कानोंकान भनक नहीं लगी. इससे पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस होने का दावा किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा कि विवेक की हत्या किस तरह से की गई है.