नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में 30 घंटे से भी ज्यादा समय तक बिजली न होने से लोग परेशान हो गए. इस दौरान रिपेयरिंग वर्क में लगे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई. जिसकी वजह से लोगों ने बिजली घर और हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया.
लाइनमैन की मौत
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के कई इलाकों में शनिवार रात से बिजली नहीं थी. मेन लाइन में फॉल्ट की वजह से कई इलाके अंधेरे में डूबे हुए रहे. इस बीच रविवार शाम हरि ओम नाम का लाइनमैन रिपेयरिंग कर रहा था कि अचानक से बिजली की सप्लाई चालू कर दी गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.