दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

30 घंटे से नहीं थी बिजली, लाइनमैन की करंट से मौत...लोगों का जोरदार हंगामा

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के कई इलाकों में शनिवार रात से बिजली नहीं थी. मेन लाइन में फॉल्ट की वजह से कई इलाके अंधेरे में डूबे हुए रहे. इस बीच रविवार शाम हरि ओम नाम का लाइनमैन रिपेयरिंग कर रहा था कि अचानक से बिजली की सप्लाई चालू कर दी गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

30 घंटे से नहीं थी बिजली, लाइनमैन की करंट से मौत...लोगों का जोरदार हंगामा

By

Published : Apr 29, 2019, 9:28 AM IST


नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में 30 घंटे से भी ज्यादा समय तक बिजली न होने से लोग परेशान हो गए. इस दौरान रिपेयरिंग वर्क में लगे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई. जिसकी वजह से लोगों ने बिजली घर और हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया.

लाइनमैन की मौत
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के कई इलाकों में शनिवार रात से बिजली नहीं थी. मेन लाइन में फॉल्ट की वजह से कई इलाके अंधेरे में डूबे हुए रहे. इस बीच रविवार शाम हरि ओम नाम का लाइनमैन रिपेयरिंग कर रहा था कि अचानक से बिजली की सप्लाई चालू कर दी गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

लोगों ने किया हंगामा
लाइनमैन की मौत के बाद लाजपत नगर के स्थानीय बिजली घर पर जमकर हंगामा हुआ. हालात संभालने के लिए भारी पुलिस को लगाया गया.

30 घंटे से नहीं थी बिजली, लाइनमैन की करंट से मौत...लोगों का जोरदार हंगामा

लाइनमैन हरिओम के परिवार ने बिजली विभाग के जेई पर लापरवाही का आरोप लगाया. आरोप है कि उसी के कहने पर बिजली की लाइन ऑन कर दी गई.

पुलिस कर रही जांच
इस दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस वालों के बीच खूब नोंकझोंक हुई. लोगों ने धरने पर बैठकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एस पी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details