गाजियाबाद में एक साथ 21 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर, जाने क्यों - गाजियाबाद एसएसपी अमित पाठक
गाजियाबाद जिले के एसएसपी अमित पाठक ने अलग-अलग थानों में तैनात 21 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. इन पुलिसकर्मियों के व्यवहार और कार्यशैली में पारदर्शिता और उत्कृष्टता की कमी को देखते हुए ये कार्रवाई की गई है.
![गाजियाबाद में एक साथ 21 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर, जाने क्यों Line attach 21 policemen simultaneously in Ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12543432-949-12543432-1626988314412.jpg)
नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले के एसएसपी अमित पाठक कानून व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार ठोस कदम उठा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने जिले के 21 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. इन पुलिसकर्मियों में 5 हेड कांस्टेबल और 16 कॉन्स्टेबल शामिल हैं. सभी पुलिसकर्मी अलग-अलग थानों में तैनात थे.
बताया जा रहा है कि सभी पुलिसकर्मियों के व्यवहार और कार्यशैली में पारदर्शिता और उत्कृष्टता की कमी देखी गई थी. कुछ पुलिसकर्मियों के काम से संबंधित लापरवाही की खबरें भी एसएसपी को मिली थी. कानून व्यवस्था में सुदृढ़ीकरण को देखते हुए एसएसपी ने संबंधित 21 पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार करवाई और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया.