दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में एक साथ 21 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर, जाने क्यों

गाजियाबाद जिले के एसएसपी अमित पाठक ने अलग-अलग थानों में तैनात 21 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. इन पुलिसकर्मियों के व्यवहार और कार्यशैली में पारदर्शिता और उत्कृष्टता की कमी को देखते हुए ये कार्रवाई की गई है.

Line attach 21 policemen simultaneously in Ghaziabad
गाजियाबाद में एक साथ 21 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर

By

Published : Jul 23, 2021, 2:44 AM IST

Updated : Aug 17, 2021, 9:40 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले के एसएसपी अमित पाठक कानून व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार ठोस कदम उठा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने जिले के 21 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. इन पुलिसकर्मियों में 5 हेड कांस्टेबल और 16 कॉन्स्टेबल शामिल हैं. सभी पुलिसकर्मी अलग-अलग थानों में तैनात थे.

बताया जा रहा है कि सभी पुलिसकर्मियों के व्यवहार और कार्यशैली में पारदर्शिता और उत्कृष्टता की कमी देखी गई थी. कुछ पुलिसकर्मियों के काम से संबंधित लापरवाही की खबरें भी एसएसपी को मिली थी. कानून व्यवस्था में सुदृढ़ीकरण को देखते हुए एसएसपी ने संबंधित 21 पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार करवाई और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया.

21 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
इससे पहले भी राजनगर एक्सटेंशन के कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्य में लापरवाही के चलते कठोर कार्रवाई की गई थी. वहीं बुधवार को ही ट्रॉनिका सिटी इलाके में तैनात एक पुलिसकर्मी पर दो बहनों की गुमशुदगी के मामले में रिश्वत का आरोप लगने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया था. एसएसपी ने साफ कर दिया है कि काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Last Updated : Aug 17, 2021, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details