नई दिल्ली/गाजियाबाद: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की हिस्सेदारी बेच जाने की योजना का विरोध शुरू हो गया है. निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने देशभर में संयुक्त मोर्चा बनाकर मंगलवार को देशभर में उसके खिलाफ एक घंटे की हड़ताल की.इसी क्रम में गाजियाबाद से नेहरू नगर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्यालय पर मुख्यालय मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक एक घंटे की हड़ताल की गई.
'ये आम नागरिकों के साथ धोखा है'
मेरठ डिविजन इंश्योरेंस एंप्लाइज यूनियन के उपाध्यक्ष संजय कौशिक ने कहा कि सरकार का यह कदम देश में आम नागरिकों के साथ धोखा है. हमारी यह स्पष्ट समझ है कि सरकार का यह कदम देश के आर्थिक सफलता के लिए संकट उत्पन्न करेगा. जिन उद्योगों में शेयर पहले बेचे गए हैं आज उनकी निजीकरण की मांग की जा रही है. दूरसंचार क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों के हालात हमारे सामने हैं. ऐसी परिस्थिति में हम सरकार से आग्रह करते हैं कि एलआईसी का विनिवेशीकरण ना किया जाए.