दिल्ली/गाजियाबाद: डासना इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर के भीतर तेंदुआ दाखिल हो गया. घर में एक युवक मौजूद था जिस पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. युवक को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. वहीं युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए तो तेंदुआ बाउंड्री कूदकर दूसरी तरफ भाग गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के वन रक्षक पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गया. तेंदुए की तलाश इलाके में लगातार जारी है. तेंदुआ रेलवे लाइन से होता हुआ झाड़ियों में छुपा हुआ है.
दरअसल मामला मसूरी थाना क्षेत्र के डासना इलाके का है. जहां पर एक पेट्रोल पंप के पास घर में अचानक तेंदुआ घुस गया. मौके पर जब वन विभाग की टीम पहुंची तो तेंदुआ नहीं मिला. इसके बाद वन विभाग के स्थानीय अधिकारी अशोक गुप्ता मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान तेंदुआ देखा गया. यह सब कुछ कैमरे में कैद है. तेंदुए की आवाज सुनकर वन विभाग के कर्मी भागने लगे थे.
ये भी पढ़ें: दिनदहाड़े बदमाशों ने पूरे परिवार पर तान दी पिस्टल, देखिए वीडियो...