दिल्ली

delhi

गाजियाबादः घर की छत पर सूख रहे कपड़े उतारने गई महिला, दीवार से एलईडी टीवी गायब

By

Published : Feb 26, 2021, 10:01 AM IST

Updated : Feb 26, 2021, 12:21 PM IST

आमतौर पर आसपास जाते समय लोग अपने घरों का दरवाजा खुला छोड़ जाते हैं. कभी-कभी यही लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से सामने आया है, जहां एक महिला छत पर सूख रहे कपड़े लेने गई थी और इसी दौरान घर में रखा हुआ एलईडी टीवी गायब हो गया.

led tv theft in ghaziabad
छत पर गई महिला, दीवार से एलईडी टीवी गायब

नई दिल्ली/गाजियाबदः जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के अर्थला से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल घर में मौजूद महिला छत पर सूख रहे कपड़े लेने गई थी और उन्हीं चंद मिनटों में घर में रखा हुआ एलईडी टीवी दीवार से गायब हो गया.

छत पर गई महिला, दीवार से एलईडी टीवी गायब

हैरत की बात ये है कि चोर ने इतनी शातिरता से वारदात अंजाम दी कि किसी को पता तक नहीं चला. बताया जा रहा है कि जिस समय वारदात हुई. उससे ठीक पहले महिला टीवी सीरियल देख रही थी. सीरियल में आए विज्ञापन के दौरान एलईडी टीवी को चलता हुआ छोड़कर ही महिला छत पर गई थी. परिवार के मुखिया के मुताबिक अलमारी में रखी हुई कुछ नकदी भी गायब हुई है.

यह भी पढ़ेंः-मुरादनगर में पार्कों की कमी, रेलवे स्टेशन पर वक्त गुजारते हैं बुजुर्ग, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

मौका देखकर घर में दाखिल हुए चोर

महिला जल्दबाजी में छत की तरफ चली गई और इसी बात का मौका पाकर चोर घर में दाखिल हो गए. जाहिर है पहले से ही चोरों ने नजर बनाई हुई थी. माना जा रहा है कि चोर इलाके के बारे में पहले से अच्छी जानकारी रखते होंगे. ऐसा भी हो सकता है कि चोरों ने एलईडी चोरी करने के बाद उसे आस पास के ही किसी घर में छुपा कर रखा हो. हालांकि ऐसी कोई वारदात पहले इलाके में नहीं हुई है.

यह भी पढ़ेंः-अभिजिता गुप्ता को मिला इंटरनेशनल अवार्ड, नन्हीं लेखिका के नाम से है मशहूर

वारदातों से बचने के लिए जागरूकता जरूरी

पुलिस भी समय-समय पर लोगों को जागरूक करती है कि थोड़ी सी लापरवाही की वजह से आप अपना कीमती सामान गंवा सकते हैं. आमतौर पर आसपास जाते समय लोग अपने घर का दरवाजा खुला छोड़ जाते हैं. यही गलती उनके लिए भारी साबित होती है. हालांकि आसपास के सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं, जिससे चोर का पता लगाया जा सके.

Last Updated : Feb 26, 2021, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details