दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग़ाज़ियाबाद रेलवे फुटओवर ब्रिज के नीचे लेदर व्यापारी की मिली लाश, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस - CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस

ग़ाज़ियाबाद में दो दिन पहले चमड़े के बैग का काम करने वाले व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे फुटओवर ब्रिज के नीचे लाश मिली थी. ब्रिज से गिरने से 30 वर्षीय व्यापारी की मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस और रेलवे प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

leather-trader-body-found-under-ghaziabad-railway-footover-bridge-police-is-scanning-cctv-footage
leather-trader-body-found-under-ghaziabad-railway-footover-bridge-police-is-scanning-cctv-footage

By

Published : Jun 12, 2022, 9:25 PM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में दो दिन पहले चमड़े के बैग का काम करने वाले व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे फुटओवर ब्रिज के नीचे लाश मिली थी. ब्रिज से गिरने से 30 वर्षीय व्यापारी की मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस और रेलवे प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें ब्रिज पर कुछ लोग तेजी से जाते नजर आ रहे हैं.

विजय नगर की माता कॉलोनी के मृतक अभिलाश के पिता का कहना है कि रेलवे प्रशासन पल्ला झाड़ रहा है. अफसरों का कहना है कि ये हादसा रेलवे के अधिकार क्षेत्र से बाहर का है. जबकि जिस ब्रिज के नीचे लाश मिली है. वो रेलवे का ही फुट ओवर ब्रिज है.

ग़ाज़ियाबाद रेलवे फुटओवर ब्रिज के नीचे लेदर व्यापारी की मिली लाश, CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस

पुलिस भी इस मामले में अब तक किसी नतीजे पर पहुंचने में नाकाम है. पिता का कहना है कि मामला संदिग्ध लगता है. इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए. जांच में ये तो पता चलेगा कि हादसे में बेटे की मौत हुई या किसी ने उसे धक्का देकर गिराया था.

ग़ाज़ियाबाद रेलवे फुटओवर ब्रिज के नीचे लेदर व्यापारी की मिली लाश, CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस

मृतक के पिता का कहना है कि उसका सामान और मोबाइल फोन भी अब तक नहीं मिला है. इसलिए लूटपाट की आशंका है. लूटपाट में बेटे को रेलवे फुटओवर ब्रिज से ढकेलने की भी आशंका है. इसलिए मामले की तफ्तीश होनी चाहिए. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. फुटेज में दौड़ते नज़र आ रहे कुछ लोगों के बारे में पुलिस पता कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details