दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाज़ियाबाद: कई नेताओं ने थामा पीस पार्टी का दामन, 2022 में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी - गाजियाबाद पीस पार्टी में शामिल

गाजियाबाद में कई पार्टी के नेताओं ने पीस पार्टी का दामन थामा है. इस दौरान प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान ने बताया कि 2022 में पीस पार्टी सभी 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Leaders join Peace Party in Ghaziabad
कई नेताओं ने थामा पीस पार्टी का दामन

By

Published : Nov 19, 2020, 6:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इसी कड़ी में गाजियाबाद समेत अन्य जिलों से आए कई नेताओं ने पीस पार्टी का दामन थामा है.

कई नेताओं ने थामा पीस पार्टी का दामन

अकेले चुनाव लड़ेगी पीस पार्टी

गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित मीडिया सेंटर पर पीस पार्टी द्वारा प्रेस वार्ता की गई. जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश प्रभारी ने इरफान, पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा की टीम उपस्थित रहीं. पीस पार्टी के प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान ने बताया कि कर्नल सुधीर चौधरी को प्रदेश का प्रमुख महासचिव व संयोजक छोटे प्रदेश मोर्चा नियुक्त किया गया है. कर्नल सुधीर छोटे प्रदेशों की पीस पार्टी की मुहिम का अहम हिस्सा होंगे. जो संवैधानिक रास्ते पर चलते हुए प्रथक प्रदेशों के लिए मिलकर प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में पीस पार्टी प्रदेश में 250 से अधिक सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.

सभी वर्गों को साथ लेकर चलेगी पार्टी

कर्नल सुधीर ने कहा कि हमारा लक्ष्य गंगा जमुनी तहजीब की रक्षा करते हुए लोगों को उनके अधिकार दिलाना है, जो पिछली सरकार नहीं दे पाई हैं. हम सभी वर्गों को साथ लेकर न्याय और हक की लड़ाई लड़ेंगे. पीस पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शिवराज पवार ने कहा कि पीस पार्टी सभी वर्गों के साथ लेकर न्याय की लड़ाई लड़ने का संकल्प भी चुकी है. हमारा लक्ष्य ऐसी सरकार बनाना है. जिसमें हर वर्ग के लोगों को न्याय मिले और कोई भी व्यक्तिगत नागरिक अपने अधिकारों से वंचित ना रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details