नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जिला मुख्यालय परिसर में वकीलों ने जमकर हंगामा प्रदर्शन किया. वकीलों का आरोप है कि वह जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें वक्त नहीं दिया जा रहा है. उनकी शिकायत पर जिलाधिकारी भी उनसे बात नहीं कर रहे हैं. हंगामा करते हुए वकील जिला अधिकारी के दफ्तर में भी घुस गए.
वकीलों का आंदोलन किसानों के लिए
दरअसल, वकीलों का ये हंगामा प्रदर्शन किसानों को लेकर शुरू हुआ है. दो दिन पहले बम्हेटा इलाके से कुछ किसानों पर मुकदमा दर्ज करके जेल भिजवा दिया गया था. किसानों पर शांति भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. जबकि किसानों ने दलील रखी थी कि वह अपनी जमीन के मुआवजे के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. आरोप है कि मामूली धाराओं में किसानों पर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद उन पर तुरंत गिरफ्तारी की कार्रवाई कर दी गई और जब इस विषय में जिला प्रशासन के अधिकारियों से वकीलों ने मिलने का प्रयास किया, तो उन्हें समय नहीं दिया गया. इसी वजह से वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा.