नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर में कुछ ऐसे युवा हैं जो आसपास के क्षेत्रों में अगर सड़क हादसे में गौ माता की मौत हो जाती है तो विधि-विधान से उसका अंतिम संस्कार करते हैं. अब तक कई गौ माता का अंतिम संस्कार ये लोग कर चुके हैं.
सड़क हादसे में गौ माता की मौत का विधि-विधान से करते हैं अंतिम संस्कार - ghaziabad news
सड़क हादसे में गौ माता की मौत होने पर गाजियाबाद के समाजसेवी शिवा शर्मा विधि-विधान से अंतिम संस्कार करते हैं. शिव शर्मा के साथ कई और युवा भी इस दौरान मौजूद रहते हैं.
गाजियाबाद में गौ माता का अंतिम संस्कार
दरअसल मुरादनगर के गौ भक्त और समाजसेवी शिवा शर्मा ने बताया कि उनके पास के गांव सैतली से उनके दोस्त भोलू को कॉल आई कि सड़क हादसे में एक गौ माता की मौत हो गई है. जिसके बाद उन्होंने अपने जेसीबी ड्राइवर पिंटू को कॉल कर मौके पर बुलाया और फिर विधि-विधान से गौ माता का अंतिम संस्कार किया.