गाजियाबाद: 2 दिन का विशेष लॉकडाउन, बॉर्डर पर वाहनों ने बढ़ाई परेशानी
यूपी में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए 2 दिन का विशेष लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं दिल्ली-यूपी की तमाम सीमाओं पर ज्यादा संख्या में आ रहे वाहनों ने पुलिस के लिए समस्या खड़ी कर दी है.
बॉर्डर पर भारी संख्या में वाहनों ने बढ़ाई परेशानी
नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज से लॉकडाउन लगा हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार लॉकडाउन लागू किया गया है. दिल्ली-यूपी की तमाम सीमाओं से सिर्फ जरूरी सेवा और सुविधा से जुड़े हुए वाहनों को ही जाने दिया जा रहा है. जो लोग बिना वजह घर से बाहर निकल रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. हालांकि लॉकडाउन के पहले दिन भारी संख्या में रोड पर वाहन नजर आ रहे हैं.
बढ़ते कोरोना के मामले, बढ़ती मुसीबत
यूपी में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए 2 दिन का विशेष लॉकडाउन लगाया गया है. वीकेंड पर इस लॉकडाउन को लागू किया गया है. जिससे बिना वजह छुट्टी और पिकनिक मनाने वाले लोगों को घर में रहने के लिए प्रेरित किया जा सके, लेकिन रोड पर भारी संख्या में वाहन नजर आए. ऐसे में पुलिस उन्हें समझा रही है और बात नहीं मानने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जा रही है. लेकिन पुलिस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.
पुलिस की अपील
गाजियाबाद में जरूरी सामान और सेवाओं को छोड़कर बाकी सब कुछ बंद रखा गया है. अन्य सभी दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद हैं. रविवार को भी पूरी तरह से गाजियाबाद इसी तरह बंद रहेगा. पुलिस अपील कर रही है कि इन 2 दिनों में पूरी तरह से विशेष लॉकडाउन का पालन करें, नहीं तो अतिरिक्त सख्ती भी बरतनी पड़ेगी.