नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा (Police crackdown on criminals in Ghaziabad) लगातार जारी है. इसी कड़ी में 400 करोड़ रुपए के लोन घोटाले के आरोपी लक्ष्य तंवर की करीब एक करोड़ रुपए की संपत्ति को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जब्त (Loan scam accused's property seized) कर लिया है. कुर्की की यह कार्रवाई करने के लिए पुलिस ढोल भी लेकर पहुंची. बकायदा मुनादी करवाकर बताया गया कि माफिया की संपत्ति पर पुलिस शिकंजा कस रही है. जिस बिल्डिंग को पुलिस ने जब्त किया है, वह गाजियाबाद के सेंट्रल प्वाइंट पर स्थित है.
आपको बता दें गाजियाबाद में कुछ महीने पहले एक बड़ा लोन का फर्जीवाड़ा सामने आया था, जिसमें एक बड़े बैंक की मैनेजर भी शामिल थी. कुल 12 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इनका सरगना लक्ष्य तंवर था जो गाजियाबाद का रहने वाला है. लक्ष्य तंवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके अलावा तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. लक्ष्य तंवर के बारे में बताया जाता है कि वह बैंक के बड़े अधिकारियों के साथ मिलकर लोन का घोटाला करता था.
इसे भी पढ़ेंःगैंगस्टर नंदू के इशारे पर हो रही जबरन उगाही, पकड़े गए शूटर ने किया खुलासा