नई दिल्ली/गाजियाबाद:मसूरी इलाके में रेक्सीन की फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने के दौरान कुछ मजदूर मौजूद थे. जिन्होंने बाहर भागकर अपनी जान बचाई. गाजियाबाद की फैक्ट्री में लगी इस आग में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.
गाजियाबाद: रेक्सीन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
गाजियाबाद के मसूरी में रेक्सीन की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग में लाखों का सामान जल कर खाक हो गया. इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे 6 मजदूरों ने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई.
मसूरी के पूठी गांव के पास हुआ हादसा
जहां यह फैक्ट्री है. पास में एक गांव भी है. गांव के लोगों ने भी दूर से ही धुआं उठते भी देखा था. इस बीच फैक्ट्री की तरफ से दमकल को सूचना दे दी गई. दमकल की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि इस बीच लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था.
हादसे की जांच के आदेश
आग किस वजह से लगी इस पर जांच चल रही है. हालांकि शुरुआती दौर में शार्ट सर्किट इसका कारण माना जा रहा है. इस बात की भी जांच की जाएगी की फैक्ट्री में आग से निपटने के इंतजाम थे या नहीं. रेक्सीन की फैक्ट्री होने की वजह से आग जल्दी भड़क सकती थी. लेकिन दमकल की सूझबूझ से काफी माल को बचा लिया गया.