दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 15 फुट गहरे गड्ढे में जहरीली गैस, दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरा बेसुध

गाजियाबाद में 15 फुट गहरे गड्ढे में मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई. साथ ही एक फैक्ट्री मालिक भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. बताया जा रहा है कि गड्ढे में किसी तरह की गैस होने के चलते यह खौफनाक हादसा पेश आया.

दम घुटने से मजदूर की मौत
दम घुटने से मजदूर की मौत

By

Published : Mar 16, 2022, 10:22 AM IST

दिल्ली/गाजियाबाद:भोजपुर क्षेत्र स्थित फैक्ट्री से एक खौफनाक हादसा सामने आया है. मामले में एक मजदूर की 15 फुट गहरे गड्ढे में दम घुटने से मौत हो गई. वहीं फैक्ट्री का मालिक भी बेसुध अस्पताल में भर्ती है. सूचना है कि 15 फुट गहरे गड्ढे में मजदूर को सफाई करने के लिए उतारा गया था, जहां वह बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई.

गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के दतेडी गांव में इस हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि इलाके में स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में जेसीबी मशीन से खुदाई का कार्य चल रहा था. गड्ढे में खुदाई के दौरान मलबा एकत्रित हो गया था. ऐसे में फैक्ट्री मालिक ने मजदूर ललित शर्मा को मलबा साफ करने के लिए गड्ढे में उतारा, जहां कुछ ही देर बाद उसका दम घुटने लगा और वह बेहोश हो गया. मजदूर ललित शर्मा की जान बचाने के लिए फैक्ट्री का मालिक भी गड्ढे में उतरा, लेकिन वह भी बेहोश हो गया. आस-पास मौजूद लोगों ने दोनों को किसी तरह गड्ढे से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां मजदूर ललित शर्मा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं फैक्ट्री के मालिक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दम घुटने से मजदूर की मौत

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मामले की सिलसिलेवार तरीके से जांच कर हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि गड्ढे में किसी तरह की गैस होने की वजह से यह खौफनाक हादसा पेश आया. हालांकि फिलहाल हर एक पहलू जांच का विषय है, जिन पर छानबीन जारी है.

खौफनाक हादसा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details