दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

होटल की सफाई के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए मजदूर, एक की मौत - electric shock during cleaning of hotel in Ghaziabad

जीटी रोड स्थित स्विस होटल में दीपावली से पहले साफ-सफाई का काम चल रहा था. होटल की बिल्डिंग के बाहरी हिस्सों की सफाई का काम निजी ठेकेदार को दिया गया था. मजदूर सीढ़ी लगाकर बहुमंजिला होटल की सफाई कर रहे थे.

मजदूर की मौत

By

Published : Oct 16, 2019, 11:10 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोतवाली थाना क्षेत्र में एक होटल की सफाई के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर तीन मजदूर झुलस गए. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों मजदूरों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सफाई के दौरान एक मजदूर की मौत

कैसे हुआ हादसा

जीटी रोड स्थित स्विस होटल में दीपावली से पहले साफ-सफाई का काम चल रहा था. होटल की बिल्डिंग के बाहरी हिस्सों की सफाई का काम निजी ठेकेदार को दिया गया था. मजदूर सीढ़ी लगाकर बहुमंजिला होटल की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक सीढ़ी फिसल कर वहां से गुजर रही 33 केवीए की लाइन पर जा गिरी. जिससे तीन मजदूर बिजली की चपेट में आ गए.

हादसे में बुलंदशहर निवासी 27 साल के गुलशेर की मौत हो गई. वही गुल मोहम्मद व तौफीक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया और हालत बिगड़ने पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

Last Updated : Oct 16, 2019, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details