गाजियाबाद: कोरोना के कारण जन्माष्टमी पर ऑनलाइन होंगे लड्डू गोपाल के दर्शन - Corona in Ghaziabad
कोरोना की वजह से इस बार गाजियाबाद के इस्कॉन टेंपल में जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल के दर्शन सिर्फ ऑनलाइन हो पाएंगे. जिसको लेकर मंदिर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में जन्माष्टमी पर कोरोना की वजह से लड्डू गोपाल के दर्शन इस बार सिर्फ ऑनलाइन हो पाएंगे. जिसकी जानकारी गाजियाबाद के राजनगर स्थित इस्कॉन टेंपल की तरफ से दी गई है. जिसमें मंदिर प्रशासन का कहना है कि जन्माष्टमी के दिन मंदिर में हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ती है. लेकिन कोरोना काल में भक्तों की सेहत का ध्यान रखते हुए इस बार ये मुमकिन नहीं है. इसलिए मंदिर ने फैसला लिया है कि पूरा दिन भगवान श्री कृष्ण के दर्शन के लिए यूट्यूब और फेसबुक पर लाइव दर्शन करवाए जाएं.