नई दिल्ली/गाजियाबाद :देश में ओमीक्रोन (Omicron in india) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए गाजियाबद में ओमीक्रोन (omicron in ghaziabad) की तैयारियों में निजी संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर सरकारी विभागों की मदद कर रही हैं. Subros Limited संस्था ने गाजियाबाद जिला अस्पताल को एक एंबुलेंस मुहैया (ambulance in ghaziabad hospital) कराई. यह एंबुलेंस सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है. एंबुलेंस को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रिसीव करने के लिए यूपी के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग (Minister of State for Health Atul Garg) पहुंचे. उन्होंने बताया कि वह ओमीक्रोन को लेकर सरकार तैयारी कर रही है. 15 साल से 18 साल के बीच की उम्र के बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है.
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने बताया कि Subros Limited संस्था ने सभी सुविधाओं से युक्त एक एंबुलेंस (ambulance in ghaziabad hospital) सरकार को दी है. यह एंबुलेंस लोगों की सोशल रिस्पांसिबिलिटी का भाव प्रकट करती है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से 112 और 108 पर एंबुलेंस उपलब्ध है. यदि इन एंबुलेंस के पहुंचने में समय ज्यादा लगता है तो जवाबदेही तय हो जाती है कि देर क्यों लगी. सभी एंबुलेंस के टाइम को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है. कोई भी एंबुलेंस किसी भी मरीज के पास देरी से नहीं पहुंचती है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में ओमीक्रोन 63 नए मामले सामने आए, आज रात से लगेगा नाइट कर्फ्यू
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग (Minister of State for Health Atul Garg) ने बताया कि 15 साल से 18 साल की उम्र के बीच के किशोर-किशोरियों के लिए वैक्सीन डोज के लिए तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. इसके लिए अगर जरूरत पड़ी तो अलग से ट्रेनिंग दी जाएगी. स्वास्थ्य कर्मी इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं. बूस्टर डोज की भी तैयारी पूरी हो गई है. जिले में करीब ढाई लाख किशोर-किशोरियों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें वैक्सीनेशन की स्प्रे वाली डोज लगेगी. इसके लिए स्कूलों से भी संपर्क साधा जा रहा है और जागरूक किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप