दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बरसात में घटी मंडी में सब्जियों की आवक, दामों में उछाल - गाजियाबाद में बढ़े सब्जियों के दाम

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रोजाना सब्जियों और फलों के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पुरानी सब्जी मंडी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल यादव ने बताया बरसात का मौसम शुरू होने के बाद सब्जियों के रेटों में उछाल आया है.

ghaziabad update news
बरसात में घटी मंडी में सब्जियों की आवक

By

Published : Aug 3, 2022, 10:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :बरसात के मौसम के चलते सब्जी मंडी में सब्जियों के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है. हरी सब्जियों के साथ-साथ टमाटर के दाम भी दोगुने हो गए हैं. बरसात के मौसम में खेतों में पानी भरने और सब्जियों का फूल नष्ट होने के चलते मंडी में सब्जियों की आवक कम हुई है.

पुरानी सब्जी मंडी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल यादव ने बताया बरसात का मौसम शुरू होने के बाद सब्जियों के रेटों में उछाल आया है. सब्ज़ियों का फूल बारिश में मर जाता है. बरसात से पहले सब्जियों के लिए काफी कम थे लेकिन मौसम खराब होने के बाद सब्जियों के रेट में बढ़ोतरी हुई है. लगभग सभी सब्ज़ियों के रेट में डेढ़ से दोगुना इजाफा देखने को मिल रहा है. सब्जियों पर महंगाई तकरीबन एक महीने तक बरकरार रहेगी. मंडी में टमाटर हिमाचल और बेंगलुरु से आ रहा है.

जानें सब्जियों और फलों के दाम

गाजियाबाद में सब्जी के दामों में इजाफा :

सब्जी के नाम यूनिट न्यूनतम दाम अधिकतम दाम
बैगन प्रति किलो 20 रुपये 40 रुपये
खीरा प्रति किलो 20 रुपये 30 रुपये
गोभी प्रति किलो 80 रुपये 100 रुपये
टमाटर प्रति किलो 20 रुपये 40 रुपये
धनिया प्रति किलो 50 रुपये 100 रुपये
बैगन प्रति किलो 45 रुपये 60 रुपये
पत्ता गोभी प्रति किलो 40 रुपये 55 रुपये
कद्दू प्रति किलो 20 रुपये 30 रुपये
तोरी प्रति किलो 20 रुपये 35 रुपये
भिंडी प्रति किलो 20 रुपये 40 रुपये
करेला प्रति किलो 40 रुपये 50 रुपये
लौकी प्रति किलो 20 रुपये 30 रुपये
कटहल प्रति किलो 40 रुपये 55 रुपये
शिमला मिर्च प्रति किलो 40 रुपये 80 रुपये
नींबू प्रति किलो 100 रुपये 120 रुपये
अदरक प्रति किलो 80 रुपये 100 रुपये
लहसून प्रति किलो 100 रुपये 120 रुपये
अरबी प्रति किलो 25 रुपये 40 रुपये


यादव ने बताया जून-जुलाई में मौसम बदलता रहता है. कभी तेज़ गर्मी, तो कभी बारिश के चलते मौसम ठंडा हो जाता है. सब्ज़ी का फूल बारिश से मर जाता है. ऐसे में मंडी में सब्जी की आवक कम हो जाती है और सब्जी की आपूर्ति कम हो जाती. जिसकी वजह से रेट में उछाल आ जाता है.

बरसात में घटी मंडी में सब्जियों की आवक
सब्ज़ी विक्रेताओं का कहना है कि मौजूदा समय में हरी सब्ज़ियों की कीमतों में काफी फर्क आया है. सब्जी की कीमतों में उछाल आने से दुकानदारी पर भी खासा असर पड़ रहा है. दुकानदारी की कमाई भी कम हुई है. आमतौर पर सब्जी मंडी में लोग सस्ती कीमतों पर सब्जी खरीदने के लिए आते हैं लेकिन मौजूदा समय में मंडी में भी सब्जियों के लिए आसमान छू रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details