नई दिल्ली/गाजियाबादः आने वाले बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. एनसीआर के गाजियाबाद में हमने अलग-अलग तबके के लोगों से बात की. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि घरेलू महिलाओं से लेकर नौकरी-पेशा और उद्योगपतियों की क्या उम्मीद है इस आम बजट से.
'महंगाई पर लगे लगाम'
गाजियाबाद की रहने वाली पलक जैन का कहना है कि कोरोना काल का बजट काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है. महंगाई काफी बढ़ गई है और उम्मीद है कि बजट में कुछ ऐसा हो, जिससे महंगाई पर लगाम लग पाए और किचन चल पाए.
'लोन पर ब्याज दर हो कम'
गाजियाबाद के जाने-माने उद्योगपति रवि जैन का कहना है कि उद्योग पतियों को भी इस बजट से खासी उम्मीदें हैं. रवि जैन का कहना है कि सरकार को इस बजट में कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे उद्योगपतियों को कम ब्याज दर पर लोन मिल पाए. क्योंकि कोविड-19 से उद्योगपतियों के सामने संकट गहराया हुआ है.
'टैक्स में मिले रिबेट'
गाजियाबाद के रहने वाले नौकरी पेशा रोहन का कहना है कि कोविड-19 वजह से आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई है. रोहन का कहना है कि इनकम टैक्स में रिबेट मिलनी चाहिए, जिससे थोड़ी राहत मिल पाए।इसके अलावा उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में भी सुधार होना चाहिए.
चल पाएगा कैसे किचन..?
वही हाउस वाइफ सोनिया का कहना है कि सरकार को आम उपभोक्ता को देखते हुए बजट पास करना चाहिए. क्योंकि आम जनता की कमर इस समय टूट चुकी है और खाने-पीने का संकट भी गहरा हुआ है.