नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर नगर पालिका परिषद को दिव्यांग मॉडल बूथ बनाया गया है. जिसको बेहद ही खूबसूरती के साथ सजाया गया है, जिससे कि मतदान करने आए मतदाताओं को एक सकारात्मक माहौल मिल सके.
जनपद गाजियाबाद की मुरादनगर नगर पालिका परिषद का रंग रूप बदला-बदला दिखाई दे रहा है. क्योंकि मुरादनगर नगर पालिका परिषद को दिव्यांग मॉडल बूथ बनाया गया है. जहां एक ओर नगरपालिका के मुख्य गेट पर कोविड-19 डेस्क लगाई गई है, तो वहीं दूसरी ओर नगरपालिका के परिसर को गुब्बारों से सजाया गया है, जहां पर मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है.
बेरोजगारी और महंगाई पर हो रही वोटिंग ये भी पढ़ें: UP Election Live Updates : पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान जारी, 11 बजे तक 20 फीसद वोटिंग
मतदान करने आए मतदाताओं का कहना है कि वह बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर वोट करने आए हैं. इसके साथ ही मतदान करने आई महिलाओं का कहना है कि स्कूलों की फीस बहुत अधिक हो चुकी है. सरकार को स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर लगाम लगानी चाहिए. यूपी में पहले चरण के मतदान में 11 बजे तक 20 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप