नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ सरकार और किसान संगठनों के बीच तीनों कानूनों को वापस लेने को लेकर लगातार वार्ता चल रही है तो दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस के साथ भी किसान संगठन बातचीत कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टर मार्च को दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी है. हालांकि संगठन ऐलान कर चुके हैं कि 26 जनवरी को दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर तिरंगा लगाकर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे.
'किसान का ट्रैक्टर बैरिकेडिंग पर पड़ेगा भारी'
ट्रैक्टर मार्च को लेकर किसानों ने तैयारी करनी शुरू कर दी है. ट्रैक्टरों को मॉडिफाई कराकर किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं. किसानों ने बैरिकेड को तोड़ने को लेकर ट्रैक्टर के आगे बैरिकेडिंग को हटाने के लिए लोहे के जाल लगाएं हैं. किसानों का कहना है कि अगर 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने से पुलिस दिल्ली में प्रवेश करने से रोकती है तो किसान का ट्रैक्टर भी बैरिकेड हटाने की क्षमता रखता है.