नई दिल्ली/गाजियाबाद :किसानों के मुद्दे पर सरकार और किसानों में आरपार की जंग छिड़ी हुई है. न सरकार झुकने को तैयार है और न ही किसान सरकार से समझौता चाहते हैं. किसानों की एक ही मांग है कि सरकार तीनों नए कृषि कानूनों को वापस ले. बीजेपी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का दावा कर रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी कवायद कर रही है. यूपी सरकार किसानों को प्रशिक्षित करने के लिए योजना लेकर आयी.
गाजियाबाद में 14 सितंबर से 'द मिलियन फार्मर्स स्कूल' अर्थात किसान पाठशाला का आयोजन किया जाएगा. किसान पाठशाला में कृषि विभाग द्वारा किसानों को जागरूक किया जाएगा. जिसमें किसानों को फसल की पैदावार बढ़ाने और फसल से अधिक लाभ कमाने के बारे में बताया जाएगा. कृषि विभाग किसानों को जानकारी देने के साथ-साथ कृषकों को मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से प्रशिक्षण भी देगा.
ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव : 40 हजार पन्ना प्रमुख गाज़ियाबाद महानगर में भाजपा को दिलाएंगे जीत
द मिलियन फार्मर स्कूल (The Million Farmers School) प्रत्येक न्याय पंचायत के दो-दो ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे. यह प्रशिक्षण दो दिन तक चलेगा. इसे दो मॉड्यूल यानी कि प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में 2:30 से 5:30 तक सत्र आयोजित किए जाएंगे. पहला मॉड्यूल 14 से 15 सितंबर और दूसरा मॉड्यूल 20 से 21 सितंबर तक 24 न्याय पंचायतों के 48 चयनित केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे.