दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: किन्नर समाज ने दिखाई दरियादिली, गरीबों को बाटी खाद्य सामग्री - coronavirus news

देशभर में चल रहे लाकॅडाउन की वजह से परेशान लोगों की मदद के लिए किन्नर समाज के लोग दरियादिली की मिसाल पेश कर रहे है. वह लोग भी इस लॉकडाउन की मुश्किल घड़ी में खाद्य सामग्री वितरित कर रहे है.

Kinnar Community are presenting example of generosity in lockdown.
किन्नर समाज के लोगों ने बाटी खाद्य सामग्री

By

Published : Mar 30, 2020, 3:32 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में लॉकडाउन के 20 लोगों पर संकट आ गया है जिन लोगों का रोजाना का कमाना और खाना था. वह लोग अब अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए घर से बाहर नहीं जा सकते हैं. लेकिन इस बीच समाज में कुछ ऐसे फरिश्ते भी हैं जो लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं.

किन्नर समाज ने गरीबों को बांटी खाद्य सामग्री

किन्नर समाज आया आगे

गाजियाबाद के प्रताप विहार क्षेत्र में किन्नर समाज के कुछ लोग पहुंचे और उन्होंने दरियादिली की एक मिसाल पेश की. किन्नर समाज के लोगों ने प्रताप विहार में गरीब और बेसहारा लोगों को इस लॉकडाउन की मुश्किल घड़ी में खाद्य सामग्री वितरित की.

ईटीवी भारत ने की अपील
ऐसे मुश्किल समय में धन्य है वह लोग जो कि गरीब मजदूर लोगों के पेट भरने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं और उनकी सेवा कर रहे हैं. ईटीवी भारत भी लोगों से अपील करता है कि अपने आसपास रह रहे गरीब मजदूरों की ओर ध्यान जरूर दें ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details