नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के मसूरी इलाके में अपहरण की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. दो बच्चों को डासना इलाके से अगवा कर लिया गया था. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक व्यक्ति दोनों बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले कर जा रहा है.
गाजियाबाद: बच्चों के अपहरण की वारदात CCTV में कैद, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - अपहरण की वारदात सीसीटीवी में कैद
गाजियाबाद के मसूरी इलाके से अगवा किए गए दो बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरण की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई और आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली गई है.
राहत की बात ये है कि पुलिस ने जानकारी मिलते ही तेजी से कार्रवाई शुरू की और दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपी से पूछताछ के बाद ये साफ हो पाएगा कि अपहरण के पीछे का मकसद क्या था.
ये भी पढ़ें:-एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद , लोनी का AQI 400 पार
पहले महिला ले गई थी एक बच्चा
करीब डेढ़ महीने पहले एक वीडियो सामने आया था. जिसमें एक महिला को भी मसूरी इलाके से एक बच्चे को ले जाते हुए देखा जा सकता था. हालांकि उस बच्चे का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या कोई बच्चा चोर गैंग काम कर रहा है? अभिभावकों को भी अपने बच्चों को संभाल कर रखने की जरूरत है. क्योंकि दोनों ही वारदातों में साफ हुआ है कि बच्चों को घर के बाहर से ही बहला-फुसलाकर ले जाया गया था, जो काफी खरतरनाक संकेत है.