नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआर से बच्चों की गुमशुदगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 6 दिनों से साहिबाबाद के करेहड़ा इलाके में रहने वाला मासूम नवनीत लापता है, लेकिन उसका कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है. मामले में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.
गाजियाबाद: 6 दिन से लापता मासूम का नहीं कोई सुराग, अपहरण का मुकदमा दर्ज - child missing since 6 days
गाजियाबाद में 6 दिन पहले आठवीं क्लास में पढ़ने वाला नवनीत उस समय अचानक गायब हो गया था, जब वो घर के बाहर खेल रहा था. परिवार ने पहले ही मामले में अपहरण की आशंका जताई थी. नवनीत के नहीं मिलने से उसके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस हर जगह बच्चे की तलाश में जुटी हुई है.
6 दिन पहले आठवीं क्लास में पढ़ने वाला नवनीत उस समय अचानक गायब हो गया था. जब वो घर के बाहर खेल रहा था. परिवार ने पहले ही मामले में अपहरण की आशंका जताई थी. नवनीत के नहीं मिलने से उसके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. हालांकि पुलिस हर जगह बच्चे की तलाश में जुटी हुई है.
परिवार ने किया था पुलिस चौकी पर प्रदर्शन
पुलिस पर आरोप था कि शुरुआती 3 दिनों में पुलिस ने कार्रवाई काफी ढीली रखी. शुरू में मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया था. जिसके बाद हिंडन एयर फोर्स पुलिस चौकी पर परिवार और लोगों ने जमकर हंगामा प्रदर्शन किया था. जिसके बाद मुकदमा दर्ज हो पाया.
हालांकि अब परिवार कह रहा है कि पुलिस पूरी मदद कर रही है, लेकिन शुरुआती लापरवाही के चलते काफी देर हुई, जिसके चलते अब नवनीत ना जाने कहां चला गया है.
'ऑपरेशन खुशी' लाएगा खुशी
गाजियाबाद एसएसपी के आदेशानुसार पूरे जिले में "ऑपरेशन खुशी" चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत गुमशुदा बच्चों को उनके परिवार वालों से वापस मिल पाया जाता है. अब तक दर्जनों बच्चों को उनके परिवार वालों को वापस सौंपा जा चुका है. पीड़ित परिवार को भी उम्मीद है कि इस ऑपरेशन के तहत पुलिस जल्द उनके मासूम बच्चे को भी तलाश लेगी. मासूम नवनीत के परिवार के साथ साथ उसके स्कूल और कॉलोनी के फ्रेंड्स भी इंतजार कर रहे हैं कि कब उनका दोस्त उन्हें वापस मिल पाए.