नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तराखंड से अगवा किए गए पार्षद को बदमाशों ने बीती 18 जनवरी को गाजियाबाद छोड़ दिया था. मामले में गाजियाबाद पुलिस की मदद से तीन बदमाशों को पकड़ लिया गया हैं. उत्तराखंड पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस को इस बात पर धन्यवाद किया.
उत्तराखंड से अगवा पार्षद गाजियाबाद पुलिस की वजह से पहुंचे घर रुद्रपुर से अगवा किए गए थे कांग्रेस पार्षद
रुद्रपुर से 17 जनवरी को कांग्रेस पार्षद अमित मिश्रा को अगवा कर लिया गया था. बदमाशों ने उनके परिवार से 40 लाख की फिरौती मांगी थी. उत्तराखंड पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस को जानकारी दी थी, कि बदमाश एनसीआर में घूम रहे हैं.
सिहानी गेट पुलिस ने दिखाई सक्रियता
उत्तराखंड पुलिस से मिले इनपुट के बाद सिहानी गेट पुलिस ने सक्रियता दिखाई और इलाके में चेकिंग अभियान तेजी से चलाया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस की चेकिंग देखी और वे फरार हो गए. इतना ही नहीं बदमाश इतना डर गए कि उन्होंने पार्षद को रोड पर छोड़ा. देखते ही देखते वे फरार हो गए थे. बदमाश फिरौती भी नहीं ले पाए थे.
दिल्ली और बागपत से हुई गिरफ्तारी
गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली और बागपत तक अपनी टीमें भेजी थी. जिसके बाद बदमाशों की गिरफ्तारी की गई हैं. तीन बदमाश पकड़े गए हैं. जिनसे वे गाड़ी भी बरामद कर ली गई है जिसमें पार्षद को अगवा किया गया था. इसके अलावा एक बंदूक भी बरामद की गई है. बदमाशों को उत्तराखंड पुलिस को सौंपा गया.