दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कांवड़ 2019: शिवभक्तों के लिए लांच हुआ खास एप, शिविर से लेकर एंबुलेंस तक की मिलेगी जानकारी

गाजियाबाद प्रशासन ने भी कमर कस लिया है. शिवभक्तों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एक मोबाइल एप लॉन्च किया है. इसका नाम Kaawad Yatra Management एप है.

कावंड़ यात्रा मैनेजमेंट एप etv bharat

By

Published : Jul 23, 2019, 12:28 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 2:35 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है और इस यात्रा को सफल बनाने के लिए गाजियाबाद प्रशासन ने भी कमर कस लिया है. शिवभक्तों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एक मोबाइल एप लॉन्च किया है. इसका नाम Kaawad Yatra Management एप है.

इस एप को आप गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप के जरिए कांवड़ यात्रियों को एम्बुलेंस से लेकर शिविर तक की जानकारी उनके स्मार्टफोन पर ही मिलेगी.

कावंड़ यात्रा मैनेजमेंट एप नोटिस

1000 से ज्यादा डाउनलोड

बता दें कि इस एप की साइज 4.5MB है. इस एप को गूगल प्ले-स्टोर से 1,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. इस एप को 17 जुलाई को आखिरी बार अपडेट किया गया था. इस एप के बारे में जानकारी देते हुए आयुक्त अनिता श्री मेश्राम ने कहा कि जनपद में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कांवड़ यात्रा मैनेजमेंट एप लॉन्च किया गया है.


उन्होंने कहा कि इस एप में सभी पंजीकृत कावंड़ शिविर संचालकों के नाम, पता, मोबाइल नंबर है, जिससे कावंड़ियों को मदद मिलेगी. आयुक्त ने कहा कि यह एप एक कंट्रोल रूम की तरह काम करेगा. उन्होंने कावंड़ यात्रा से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी को यह ऐप डाउनलोड करने का भी निर्देश दिया हैं.

आपको बता दे कि इस एप में कांवड़ियों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की भी जानकारी मिलेगी. इसके अलावा शिविर के साथ-साथ पुलिस केंद्र के बारे में भी इसमें जानकारी मौजूद है. एप की मदद से कांवड़ लेकर आने वाले लोग अधिकारियों से संपर्क कर सकेंगे.

समस्या का होगा समाधान

कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. कांवड़ियों की सुविधा के लिए कांवड़ यात्रा एप लांच किया गया है. एप में कांवड़ यात्रा में ड्यूटी पर मौजूद संबंधित अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर भी मिलेंगे. इन नंबरों की सहायता से आप अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं.

Last Updated : Jul 23, 2019, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details