नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में रविवार काे पुलिस मुठभेड़ में (police encounter in ghaziabad) एक बदमाश घायल हाे गया. उसका साथी भागने में कामयाब रहा. उसके पास से तमंचा और बाइक बरामद कर ली गई है. उसे अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है. पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश कश्मीर का रहनेवाला है (Kashmir crook injured in Ghaziabad police encounter). बताया जा रहा है कि कश्मीर से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गाजियाबाद आया था. इस पर पहले से दिल्ली में कई मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस के अनुसार साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हिंडन नदी के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बाइक पर दाे लाेगाें को आते देखा. उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वे भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया ताे उन्होंने गोली चला दी (Police encounter near Hindon river). सीओ स्वतंत्र सिंह ने बताया कि दो बदमाश फायर करके भाग रहे थे. हिंडन चौकी इंचार्ज उनके पीछे लगे थे. बदमाशों की गोली से एक सिपाही बाल-बाल बच गया. इस बीच एसओजी की टीम को भी बुला लिया गया. बदमाश इस दौरान राजीव कॉलोनी की तरफ मुड़ गए. इसके बाद आरोपियों ने फिर से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. जबकि दूसरा फरार हो गया है.