नई दिल्ली/गाजियाबादः इस बार करवा चौथ पर प्लेन चूड़ी की डिमांड सबसे ज्यादा है. दुकानदारों के सामने समस्या यह है, कि काफी माल भरा हुआ है. मगर महंगी चूड़ी खरीदने वाले खरीदार नहीं है. हालांकि, बाजारों में पहले के मुकाबले रौनक जरूर देखने को मिली है और करवा चौथ के त्योहार से उम्मीदें काफी ज्यादा हैं.
गाजियाबाद में सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाली तुराब नगर मार्केट के चूड़ी दुकानदार का कहना है, कि इस बार लोग कम खर्च करना चाहते हैं. करवा चौथ के त्योहार के चलते है वी डिजाइन वाली चूड़ियां मंगवाई गई थीं, मगर उनकी डिमांड अचानक कम हो गई है. ज्यादातर महिलाएं प्लेन चूड़ी खरीद रही हैं. इसका कारण यही है कि महिलाएं कम खर्च में करवा चौथ मनाना चाहती हैं. मेहंदी के अलावा श्रृंगार के सामान में सबसे ज्यादा चूड़ी की बिक्री होती है, लेकिन निराशा हाथ लगी है.