नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली के शाहीन बाग में हुए सीएए के आंदोलन में फायरिंग कर चर्चा में आये कपिल गुर्जर ने आज भाजपा ज्वाइन की. बुधवार को गाजियाबाद के महानगर कार्यालय पर कपिल गुर्जर ने महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा उपस्थित में भाजपा ज्वाइन की.
गाज़ियाबाद: BJP में शामिल हुए कपिल गुर्जर, सीएए आंदोलन में की थी फायरिंग - bjp cancelled membership of kapil gurjar
दिल्ली के शाहीन बाग में गोली चलाकर चर्चा में आए कपिल गुर्जर ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. गाजियाबाद में बीजेपी के स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में कपिल गुर्जर ने बीजेपी की सदस्यता ली.
बता दें कि कपिल गुर्जर ने दर्जनभर साथियों के साथ भाजपा का दामन थामा. भाजपा में शामिल होते समय कपिल गुर्जर ने कहा था कि मैं हिंदुत्व के लिए काम करना चाहता हूं. कपिल गुर्जर ने कहा कि "हम भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व को मजबूत कर रही है और आगे ले जाना चाहती है.
महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया आज कपिल गुर्जर ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. भाजपा की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से प्रभावित होकर आज भाजपा में शामिल हुए हैं.