नई दिल्ली/गाजियाबाद: नेशनल हाईवे 58 पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें एसपी देहात ईराज राजा और सीओ सदर आकाश पटेल के अलावा तमाम पुलिसकर्मी हाथों में तिरंगा लेकर कावड़ियों के साथ आगे बढ़ते हुए दिखाई दिए. इस यात्रा का मकसद जहां एक तरफ कांवड़ियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना था, तो वहीं इस कांवड़ यात्रा ने देशभक्ति की मिसाल भी कायम की. पूरा माहौल कुछ देर के लिए देशभक्ति में डूब गया था.
वहीं, भगवान भोले के भजन भी इस दौरान सुनाई दे रहे थे. पुलिस अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ियों की सुरक्षा की सुनिश्चितता को देखते हुए काफी कॉन्फिडेंट नजर आए. कांवड़ यात्रा को देखते हुए यह मार्ग सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. यहां पर आसमान से भी नजर रखी जा रही है. ड्रोन से सभी जगह निगरानी की जा रही है. थाना मुरादनगर इलाके में नेशनल हाईवे के कई हिस्सों से यह यात्रा गुजरी.