नई दिल्ली/गाजियाबाद: जुगाड़ वाहनों के खिलाफ गाजियाबाद में गुरुवार को भी अभियान जारी रहेगा. इस अभियान के तहत कल से लेकर अब तक 428 जुगाड़ वाहनों को सीज किया गया है. 2 दिन में ये जुगाड़ वाहन पूरी तरह से रोड से हटा दिए जाएंगे.
क्यों कसा जुगाड़ वाहनों पर शिकंजा
दरअसल एनसीआर की सड़कों पर दौड़ने वाले जुगाड़ वाहन बिना नंबर प्लेट के चलते हैं. इनसे हादसों का खतरा भी बना रहता है. पुराने स्कूटर या मोटरसाइकिल का इंजन लगाकर जुगाड़ वाहन तैयार कर दिया जाता है और इस पर माल ढोया जाता है. इतना ही नहीं कभी भी अगर कोई हादसा हो तो इन को पकड़ना आसान नहीं होता है.