दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम में बोले जेपी नड्डा, मिल रहा लोगों का समर्थन - congress

'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का आयोजन देश भर में एक साथ 500 से ज्यादा जगहों पर किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से सीधा संवाद किया और उनके प्रश्नों के जवाब भी दिया.

'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम में बोले जेपी नड्डा, मिल रहा लोगों का समर्थन

By

Published : Mar 31, 2019, 8:43 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 12:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह के चुनावी कार्यालय में किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला सहित अन्य नेता उपस्थित थे.


बता दें कि 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का आयोजन देश भर में एक साथ 500 से ज्यादा जगहों पर किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से सीधा संवाद किया और उनके प्रश्नों के जवाब भी दिया.


'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम को मिल रहा समर्थन
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभियान में भी चौकीदार को जिस प्रकार से लोगों ने अपने भीतर आत्मसात किया है वह कहीं ना कहीं लोगों का भाजपा के प्रति समर्थन दिखाता है. उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में लोगों ने डेढ़ घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी से सीधा संवाद किया. जो प्रधानमंत्री की लोकप्रियता को दर्शाता है.आज देश के हर वर्ग के लोग प्रधानमंत्री के अभियान 'मैं भी चौकीदार' से जुड़कर देश के प्रहरी बन बैठे है.


चुनाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आज देश के हर नागरिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह के पक्ष में अपना मन बना लिया है और इसका परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.

Last Updated : Apr 2, 2019, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details