नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को हुई हिंसा में जान गंवाने वाले 28 वर्षीय पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग हो रही है. स्थानीय पत्रकारों ने पत्रकार रमन कश्यप के परिवार के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है, जो एक निजी टीवी चैनल के लिए काम करते थे.
लखीमपुर खीरी हिंसा में गई थी पत्रकार रमन कश्यप की जान, परिवार को मुआवजा देने की मांग - पत्रकार रमन कश्यप
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में एक पत्रकार रमन कश्यप की भी जान गई है. मंगलवार को कश्यप समाज के लोगों ने गाजियाबाद में उन्हें न्याय दिलाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला.
![लखीमपुर खीरी हिंसा में गई थी पत्रकार रमन कश्यप की जान, परिवार को मुआवजा देने की मांग स्थानीय पत्रकारों ने लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले 28 वर्षीय पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग है. रमन कश्यप एक निजी टीवी चैनल के लिए काम करते थे. हिंसा में वह घायल हो गए थे और अगले दिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13270865-559-13270865-1633453531070.jpg)
गाजियाबाद में कैंडल मार्च निकालकर पत्रकार रमन कश्यप को कश्यप समाज द्वारा श्रद्धांजलि दी गई. रमन कश्यप को श्रद्धांजलि देने के लिए कश्यप समाज के लोग शहर के बीचों-बीच बने फुवारा चौक पर एकत्र हुए. कश्यप समाज के लोगों ने मांग की कि रमन कश्यप की कमाई पर ही उनका परिवार निर्भर था. हम मांग करते हैं कि रमन कश्यप के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए.
अगर इस तरह की घटना की कवरेज करते हुए पत्रकार को ही निशाना बनाया जाता है तो यह बेहद गंभीर मामला है. सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. कश्यप समाज का एक प्रतिनिधि मंडल लखीमपुर खीरी में पत्रकार रमन कश्यप के घर भी जाएगा और उसके परिवार के लोगों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देगा.