दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लखीमपुर खीरी हिंसा में गई थी पत्रकार रमन कश्यप की जान, परिवार को मुआवजा देने की मांग - पत्रकार रमन कश्यप

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में एक पत्रकार रमन कश्यप की भी जान गई है. मंगलवार को कश्यप समाज के लोगों ने गाजियाबाद में उन्हें न्याय दिलाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला.

स्थानीय पत्रकारों ने लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले 28 वर्षीय पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग है. रमन कश्यप एक निजी टीवी चैनल के लिए काम करते थे. हिंसा में वह घायल हो गए थे और अगले दिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
स्थानीय पत्रकारों ने लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले 28 वर्षीय पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग है. रमन कश्यप एक निजी टीवी चैनल के लिए काम करते थे. हिंसा में वह घायल हो गए थे और अगले दिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

By

Published : Oct 5, 2021, 10:55 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को हुई हिंसा में जान गंवाने वाले 28 वर्षीय पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग हो रही है. स्थानीय पत्रकारों ने पत्रकार रमन कश्यप के परिवार के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है, जो एक निजी टीवी चैनल के लिए काम करते थे.

गाजियाबाद में कैंडल मार्च निकालकर पत्रकार रमन कश्यप को कश्यप समाज द्वारा श्रद्धांजलि दी गई. रमन कश्यप को श्रद्धांजलि देने के लिए कश्यप समाज के लोग शहर के बीचों-बीच बने फुवारा चौक पर एकत्र हुए. कश्यप समाज के लोगों ने मांग की कि रमन कश्यप की कमाई पर ही उनका परिवार निर्भर था. हम मांग करते हैं कि रमन कश्यप के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए.

पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को मुआवजा देने की मांग

अगर इस तरह की घटना की कवरेज करते हुए पत्रकार को ही निशाना बनाया जाता है तो यह बेहद गंभीर मामला है. सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. कश्यप समाज का एक प्रतिनिधि मंडल लखीमपुर खीरी में पत्रकार रमन कश्यप के घर भी जाएगा और उसके परिवार के लोगों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देगा.

गाजियाबाद में निकाला गया कैंडल मार्च
रमन कश्यप को न्याय के लिए कैंडल मार्च
पत्रकार के पिता राम दुलारे के मुताबिक उनका बेटा रविवार को किसानों के विरोध प्रदर्शन की कवरेज के लिए गया था, तभी वह एक वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया था. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से वह कई घंटे तक लापता रहा, बाद में पता चला कि उसे तीन अक्टूबर की देर रात जिला अस्पताल लाया गया. सोमवार को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया, बाद में रमन कश्यप के शव की पहचान उनके पिता ने की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details