नई दिल्ली/गाजियाबाद: बदमाशों के हमले में घायल पत्रकार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. बता दें कि सोमवार रात पत्रकार पर बदमाशों ने हमला कर दिया था. जिसमें एसएसपी ने स्थानीय चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है. और अब तक 9 बदमाशों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुलिस की 6 टीमें इस मामले में काम कर रही हैं. पकड़े गए आरोपियों में से मुख्य आरोपी का नाम रवि है.
बताया जा रहा है कि आरोपी रवि और उसके साथियों ने घात लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया. पत्रकार अपनी बहन के घर से बाइक पर निकले और योजना के तहत पहले ही सभी बदमाश रोड किनारे बैठे हुए थे. जिसके बाद उन्होंने पत्रकार को चारों तरफ से घेर लिया. सीसीटीवी में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि पत्रकार की बेटियां मदद के लिए चिल्लाती रहीं लेकिन पुलिस कहीं दिखाई नहीं दी और बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.