नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में देर शाम सिटी मजिस्ट्रेट यशवर्धन श्रीवास्तव और सीओ सिटी धर्मेंद्र चौहान ने गाजियाबाद की प्रमुख किराना मंडी में अवैध पॉलिथीन गोदाम पर छापा मारा.
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध पॉलीथिन को बरामद किया गया है. जिसके बाद प्रशासन की संयुक्त टीम ने गोदाम को सील कर दिया.
गाजियाबाद: अवैध पॉलिथीन गोदाम पर मजिस्ट्रेट का छापा, अबतक वसूले गये 50 लाख रुपये - एनजीटी
एनजीटी के आदेश के बाद गाज़ियाबाद नगर निगम द्वारा लगातार प्लास्टिक का उपयोग करने और बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
![गाजियाबाद: अवैध पॉलिथीन गोदाम पर मजिस्ट्रेट का छापा, अबतक वसूले गये 50 लाख रुपये](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4184108-645-4184108-1566270163833.jpg)
पॉलीथिन गोदाम पर मारा छापा
पॉलिथीन बैग पर लगे प्रतिबंध के बाद गाज़ियाबाद नगर निगम और जिला प्रशासन निरंतर प्रतिबंधित बैग और डिस्पोसेबल प्लास्टिक उत्पादों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के आदेश पर गठित पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने किराना मंडी में पॉलीथिन गोदाम पर छापा मारा.
50 लाख रुपये का वसूला जुर्माना
अब तक गाजियाबाद नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम द्वारा लगभग 100 कुंटल से भी ज्यादा प्रतिबंधित प्लास्टिक को बरामद किया गया है तथा कई संस्थानों को मिलाकर लगभग 50 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि एनजीटी के आदेश के बाद गाजियाबाद में प्लास्टिक पूरी तरह से बैन कर दिया गया है तथा सभी जोनल प्रभारियों को भी निर्देश दिए गए है कि प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाए.