नई दिल्ली/गाजियाबाद: जदयू के महासचिव केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी ने जैसे ही बीजेपी का दामन थामा, उसके बाद मुरादनगर से बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी का टिकट कटने की चर्चा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगी है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि इस बार बीजेपी, मुरादनगर से केसी त्यागी के बेटे पर दांव खेलेगी. ऐसे में मौजूदा बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी को बड़ा झटका लग सकता है. चुनाव से पहले गाजियाबाद के मुरादनगर विधानसभा सीट पर यह मामला सबसे बड़ी सियासी कानाफूसी का कारण बन गया है.
जदयू महासचिव केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी ने आज लखनऊ में बीजेपी का दामन थाम लिया. जदयू महासचिव केसी त्यागी मूल रूप से गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके के मोरटा गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल वह गाजियाबाद के लोहिया नगर इलाके में रहते हैं. बेटे अमरीश त्यागी की बात करें तो उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. इसके अलावा मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुके अमरीश त्यागी एक बिजनेस कंपनी के एमडी हैं
ये भी पढ़ें-दिल्ली में ओमीक्रोन का पहला केस मिला, तंजानिया की ट्रैवल हिस्ट्री
उनकी कंपनी राजनीतिक दलों के चुनावी मैनेजमेंट देखने का काम करती है. अमरीश त्यागी दिल्ली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं. अमरीश के पिता केसी त्यागी देश के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. घर में शुरू से राजनीतिक माहौल देखते हुए बड़े हुए अमरीश त्यागी इतना खुलकर कभी राजनीति में सक्रिय नहीं दिखाई दिए.